रायपुर: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (dilip kumar) का बुधवार सुबह निधन हो गया. 98 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह साढ़े 7 बजे अंतिम सांस ली. ट्रेजडी किंग के निधन (dilip kumar death) से सिनेमा के एक युग का अंत हो गया. दिलीप कुमार के मृत्यु से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel), पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh), छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (ts singhdeo) ने दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट (bhupesh baghel tweet) कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आज हिंदुस्तानी सिनेमा का एक युग चला गया. दिलीप कुमार साहब का जाना एक अनंतकाल तक के लिए ऐसा खाली स्थान है जो कभी न भरा जा सकेगा. देश और सिनेमा आपका सदैव ऋणी रहेगा. अंतिम प्रणाम.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया याद
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता, अपने अद्भुत अभिनय कौशल से मंत्रमुग्ध करने देने वाले सदाबहार एक्टर दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शुभचिंतकों व परिजनों को धैर्य प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि.
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि दिलीप कुमार जी के निधन से भारत ने एक उत्कृष्ट कलाकार खो दिया है. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना हैं.
यादों में बस...ट्रेजेडी किंग, डालें एक नजर
दिलीप कुमार: सिनेमा का एक युग
दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद युसुफ खान था. उन्हें ट्रेजडी किंग के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान में) उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत में हुआ था. उनका गृहनगर मुंबई है. दिलीप कुमार ने महाराष्ट्र के बार्न्स स्कूल देवलाली, नासिक से अपनी पढ़ाई पूरी की.
दिलीप कुमार का परिवार
दिलीप कुमार के पिता लाला गुलाम सरवर (जमींदार और फल व्यापारी) थे. उनकी माता का नाम आयशा बेगम था. भाई- नासिर खान (फिल्म अभिनेता), एहसान खान, असलम खान, नूरी मोहम्मद, अयूब सरवर और बहन- फौजिया खान, सकीना खान, ताज खान, फरीदा खान, सईदा खान अख्तर है.
दिलीप कुमार का विवाहित जीवन
दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) से 1966 में विवाह किया था. विवाह के समय दिलीप कुमार 44 वर्ष और सायरा बानो 22 वर्ष की थीं. 1980 में कुछ समय के लिए आसमां से दूसरी शादी भी की थी.
ट्रेजेडी किंग का प्रारंभिक जीवन
- दिलीप कुमार का जन्म पेशावर (पाकिस्तान) के किसा ख्वानी बाज़ार में हुआ था. उनको मुहम्मद युसुफ खान के रूप में जाना जाता है. उनके 12 भाई-बहन थे. उनके पिता गुलाम सरवर एक फल व्यापारी थे. कुछ साल बाद उनका परिवार महाराष्ट्र मुंबई के देवलाली में बड़े बाग में स्थानांतरित हो गया था.
- 1940 में यूसुफ खान पुणे चले गए थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अंजुमन-ए-इस्लाम हाई स्कूल से की थी. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ दी थी और कैंटीन व्यवसाय शुरू कर दिया था. दिलीप कुमार ने पुणे में आर्मी क्लब में एक सैंडविच स्टॉल भी लगाया था. जिसकी कमाई 5000 रुपये लेकर वह बंबई के लिए रवाना हो गए थे. 1942 में उनको प्रमुख अभिनेत्री देविका रानी ने देखा और बॉलीवुड में उनकी इंट्री में मदद की. देविका रानी (Devika Rani) बॉम्बे टॉकीज के संस्थापक हिमांशु राय की पत्नी थी.
- देविका रानी के कहने पर उन्होंने अपना नाम युसुफ से बदलकर दिलीप कर लिया था. देविका रानी ने उन्हें फिल्म- ज्वार भाटा (1944) के लिए मुख्य भूमिका में रखा था. उनकी पहली फिल्म- ज्वार भाटा (1944) में उनका अभिनय किसी का ध्यान नहीं गया था. उनकी अगली 2 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं.
- 1947 में उन्होंने फिल्म जुगनू की प्रमुखता से शूटिंग की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.