छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sharad Yadav: मेरे राजनीतिक अभिभावक थे शरद यादव: भूपेश बघेल - Bhupesh expressed grief over death of Sharad Yadav

राजद नेता शरद यादव के निधन पर देशभर के नेता दुख जता रहे हैं. छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर शरद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. Bhupesh expressed grief over death of Sharad Yadav

Sharad Yadav
शरद यादव को श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 13, 2023, 7:56 AM IST

रायपुर:सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव के निधन पर दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा. "समाजवादी विचारधारा के पुरोधा और हमारे समय के सबसे सुलझे नेताओं में से एक शरद यादव जी का जाना अत्यंत दुखद ख़बर है. वे मेरे राजनीतिक अभिभावक थे. मैंने सामाजिक न्याय का पाठ उनसे ही सीखा. ईश्वर उनके परिजनों को दुख की यह घड़ी सहने की शक्ति प्रदान करें."

टीएस सिंहदेव ने शरद यादव को दी श्रद्धांजलि:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी शरद यादव के निधन पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा " पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता शरद यादव जी के निधन का समाचार बहुत दुःखद है. समाज के वंचित वर्ग के लिए उनका योगदान सदा याद किया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों और समर्थकों के साथ हैं.

RJD leader Sharad Yadav passes away : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता शरद यादव का निधन

धरमलाल कौशिक ने जताया दुख: भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने भी शरद यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा "JDU के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ नेता शरद यादव जी के निधन का समाचार अत्यंत ही हृदय विदारक है. शरद यादव जी का राजनितिक कौशल अद्भुत रहा है.. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें."

गुरुवार रात हुआ निधन:वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. यादव 75 वर्ष के थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं. फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था. बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य जांच के दौरान, उनकी नाड़ी नहीं चल रही थी या रक्तचाप दर्ज नहीं किया गया... उपचार के सभी प्रयास नाकाम रहे. रात 10.19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details