रायपुर:मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी सतीश कौशिक को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है.
"कौशिक जी के निधन का समाचार दुःखद": बिलासपुर लोकसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी. अरुण साव ने लिखा है "अपने अभिनय से दर्शकों पर अनूठी छाप छोड़ने वाले प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार, निर्माता और लेखक सतीश कौशिक जी के निधन का समाचार दुःखद है. उनका जाना फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को संबल प्रदान करें."
यह भी पढ़ें:Satish Kaushik : सतीश कौशिक का अर्चना पूरन सिंह पर था क्रश, प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को बनाना चाहते थे पत्नी
रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर ने भी दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेयर ऐजाज ढेबर ने भी दिवंगत एक्टर को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. एजाज ढेबर ने लिखा है "मशहूर बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे."
यह भी पढ़ें:Actor Satish Kaushik passes away : 66 वर्ष की उम्र में अभिनेता- निर्देशक सतीश कौशिक का निधन
"कौशिक जी का असामयिक निधन बेहद स्तब्ध करने वाला":जेसीसीजे नेता अमित जोगी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा "बॉलीवुड मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक जी का असामयिक निधन बेहद स्तब्ध करने वाला है. मिस्टर इंडिया फ़िल्म के कैलेंडर के किरदार से लेकर दीवाना मस्ताना में निभाये पप्पू पेजर के उनके किरदार हमेशा याद रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति."