रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें छत्तीसगढ़ के किसी भी नेता का नाम शामिल नहीं किया गया है.
इस सूची में कुल 40 बड़े नेताओं के नाम हैं. एमपी के पूर्व सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम इस लिस्ट में है लेकिन छत्तीसगढ़ से किसी भी नेता का नाम इस सूची में नहीं है. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को भी इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है.