छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मीराबाई को Silver की बधाई, सीएम ने कहा गर्व है तो सरोज ने लिखा- दुनिया ने देखी भारतीय नारी की शक्ति - weight lifting

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिला है. ये मेडल weight lifting में मिला है. भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने महिला 49 किग्रा स्पर्धा में भारत का पहला सिल्वर मेडल दिलाया हैं. सिल्वर मेडल मिलने के साथ ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी है.

chhattisgarh-leaders-congratulate-weightlifter-mirabai-chanu-for-winning-silver-medal-in-tokyo-olympics
मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

By

Published : Jul 24, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 2:57 PM IST

रायपुर: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत की झोली में पहला मेडल आया है. भारतीय ओलंपिक हिस्ट्री में कर्णम मल्लेश्वरी के बाद मीरा बाई चानू ने इतिहास रचते हुए 49 किलोग्राम में रजत पदक अपने नाम किया है. भारत की स्टार भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में महिला 49 किग्रा स्पर्धा में भारत का पहला सिल्वर मेडल जीता. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि टोक्यो ओलंपिक में भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू द्वारा रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं. भारत का ध्वज‌ भारत देश आज विश्व पटल पर गौरवान्वित हुआ है. इस समय हर भारतवासी स्वयं को विजेता महसूस कर रहा है। जय हिंद!

भूपेश बघेल का ट्वीट

Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मीराबाई चानू को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि भारत के लिए खुशी का पल. मीराबाई चानू ने हमें 49 किलोग्राम भारोत्तोलन वर्ग में #TokyoOlympics2021 में पहला पदक दिलाया है. देश को आप पर गर्व है.

टीएस सिंहदेव का ट्वीट

पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी मीराबाई को बधाई देते हुए लिखा 'चक दे इंडिया!'. भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने #TokyoOlympics2021 में 49 किग्रा वर्ग के स्नैच इवेंट में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. मीराबाई चानू को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए समस्त देशवासियों की तरफ से शुभकामनाएं.

रमन सिंह का ट्वीट

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भी सिल्वर मेडल जीतने पर मीराबाई को हार्दिक बधाई दी है. सरोज पांडे ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है और विश्व क्षेत्र में भारतीय महिलाओं की शक्ति को साबित किया है.

सरोज पांडे ने ट्वीट कर मीराबाई चानू को बधाई दी

कर्णम मल्लेश्वरी जीत चुकी हैं कांस्य पदक

मणिपुर की इस तेज तर्रार खिलाड़ी ने भारत को एक गौरव का पल दिया. दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी मीरा ने अपने पहले क्लीन एंड जर्क प्रयास निर्णायक में 110 किग्रा को सफलतापूर्वक उठाया. मीराबाई के इस प्रदर्शन के बाद भारत का पहला मेडल खेलों के महाकुंभ में पक्का हुआ. इससे पहले 2004 में कर्णम मल्लेश्वरी ने भारोत्तल में कांस्य पदक जीता था.

Last Updated : Jul 24, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details