Chhattisgarh Elections 2023 : चुनाव को लेकर भीषण गर्मी में भी सक्रिय हुए नेता, जानिए क्या कहती है आम जनता - Chhattisgarh Elections 2023
Raipur news छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर भीषण गर्मी में भी नेता और विधायक सक्रिय हो गए हैं. नेता इन दिनों लगातार दौरा कर जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं. लेकिन इसका चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस पर जनता की राय जानिए...chhattisgarh assembly election 2023
आम जनता की राय
By
Published : Jun 8, 2023, 11:21 AM IST
|
Updated : Jun 8, 2023, 12:28 PM IST
चुनाव से पहले सक्रिय हुए नेता
रायपुर:छत्तीसगढ़ में हर पार्टी अभी चुनावी मोड में आ गई है. रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी में भी नेताओं का दौरा देखने को मिल रहा है. तपती घूप में नेता जनसंपर्क साध रहे हैं. कई नेता तो ऐसे भी हैं, जो एसी कमरों से बाहर नहीं निकलते थे लेकिन वे नेता भी सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं.
इस विषय में रायपुर की आम जनता से ईटीवी भारत ने बातचीत की. रायपुर की जनता ने क्या कहा आइए जानते हैं...
क्या कहती है रायपुर की जनता: ETV भारत की टीम रायपुर नगर निगम गार्डन के सामने पहुंची. यहां मौजूद लोगों में एक बुजुर्ग का कहना है कि "ऐसा नहीं है कि नेता और विधायक चुनाव में ही आते हैं. अक्सर लोगों की समस्या सुनने को ये पहुंचते हैं. हमारी समस्या का निपटान भी करते हैं." वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब तक विधायक अपने क्षेत्र से गायब थे, नजर नहीं आ रहे थे. अभी भी कई विधायक सक्रिय नहीं है. एक ने कहा कि समय-समय पर विधायक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं, लेकिन चुनाव के पास उनकी सक्रियता बढ़ जाती है.
कांग्रेस लगातार सक्रिय है: रायपुर के एक युवा ने कहा कि लगातार कांग्रेस के विधायक सक्रिय रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने काम किया है, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि पिछले साढ़े 4 साल में विधायकों ने कोई काम नहीं किया है. बल्कि इन चार सालों में भ्रष्टाचार हुआ है. आम लोगों का कहना है कि विधायक चुनाव के समय जनसंपर्क करेंगे, अपनी योजनाओं की जानकारी भी देंगे. लेकिन हम सोच समझकर ही इस बार मतदान करेंगे. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि विधायकों के जनसंपर्क का लोगों पर खासा प्रभाव देखने को मिलता है. उसका असर चुनाव पर भी पड़ता है.
अबकी 75 पार का लक्ष्य:छत्तीसगढ़ के मौजूदा हालात पर अगर बात करें तो प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 71 पर कांग्रेस का कब्जा है. जबकि बीजेपी के 14 विधायक हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 3 और बहुजन समाज पार्टी के 2 विधायक हैं. इस बार भाजपा हर तरीके से कांग्रेस को मात देने की कोशिश में है. वहीं कांग्रेस ने अबकी बार 75 पार का दावा किया है.