रायपुर:पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. बारिश आंधी तूफान के कारण रबी की फसल बर्बाद हो चुकी है. जिन किसानों ने सब्जी, फल और धान की बुवाई की थी, उनकी फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. किसान फसल बर्बाद होने से परेशान हैं. अब इस मुद्दे पर भाजपा ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बघेल सरकार को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर सर्वे का काम अब तक शुरू न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने किसानों के मुआवजे की मांग की है.
नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल को लिखा पत्र: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि, " कृषि राजस्व विभाग ने अबतक कोई सर्वे नहीं कराया है. हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार तुरंत सर्वे करवाए. प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा भी दे.''