छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: मजदूर हेल्पलाइन नंबर खराब, अब कैसे पहुंचेगी गुहार ?

देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजी-रोटी कमाने गए छत्तीसगढ़ के मजदूरों की हालत खराब है. देश के दूसरे हिस्सों में गए मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए हाथ फैलाने को मजबूर हैं. मजदूरों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं लेकिन ये हेल्पलाइन नंबर लग ही नहीं रहे हैं.

chhattisgarh-labours-not-get-help-in-other-state
मजदूरों की सरकार से गुहार

By

Published : May 2, 2020, 12:26 PM IST

Updated : May 3, 2020, 10:11 AM IST

रायपुर: देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजी-रोटी कमाने गए छत्तीसगढ़ के मजदूरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. लॉक डाउन की वजह से मजदूर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोगों को मदद पहुंचाया जा सके. लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को कोई मदद नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों में हताशा है.

कैसे पहुंचेगी गुहार

सरकार के जारी किए गए नंबर्स की तहकीकात करने जब ETV भारत की टीम हेल्पलाइन सेंटर पहुंची, तो वहां पता चला कि हेल्पलाइन सेंटर में देश के कोने-कोने से फोन आ रहे हैं कि सरकार मदद नहीं कर रही है, जिससे मजदूर परेशान हैं. वहीं मजदूरों का भी आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी किए गए नंबर्स में फोन करने के बावजूद कोई उठाता ही नहीं है. ऐसे में हम करें तो करें क्या..?

लॉकडाउन में फंसे मजदूर

पढ़ें: SPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या

41 मजदूर लॉक डाउन की वजह से फंसे

इसी तरह तेलंगाना के शमशाबाद में फंसे मजदूरों ने भी ETV भारत से गुहार लगाई है. उन्होंने न सिर्फ फोन से मदद की अपील की है, बल्कि एक वीडियो ETV भारत को भेजा है, जिसमें इन मजदूरों ने छत्तीसगढ़ शासन से जल्द उन्हें घर वापसी करने की गुहार लगा रहे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि लगभग 41 मजदूर लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं, जिनके साथ बच्चे भी हैं, जिनकी भूखे मरने की नौबत आ गई है. यह सभी मजदूर बिलासपुर, कवर्धा और मुंगेली जिला के रहने वाले हैं.

मजदूरों के नाम

पढ़ें: SPECIAL: टूट गए बुनकर, कहा- 'जिंदगी म पहली बार हमन अतका दुख पाए हन'

हेल्पलाइन नंबर का रियालिटी चेक

मजदूरों के आरोप के बाद जब ETV भारत की टीम ने सरकार के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर का रियालिटी चेक की, तो सभी नंबर्स इंगेज मिले. काफी देर बाद भी इन नंबर्स पर कोई रिस्पांस नहीं मिला बल्कि हमें हताशा ही हाथ लगी. ऐसे में हम उन मजदूरों की स्थिति समझ सकते हैं, जो राज्य सरकार द्वारा जारी बयानों के आधार पर जल्द घर वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं.

  • ये टोल फ्री नंबर है
    09109849992
    07712443809
    07587822800

पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में मनरेगा बना 'संजीवनी', देश में मजदूरों को सबसे ज्यादा मिला काम

मजदूरों की गुहार की सरकार से गुहार

छत्तीसगढ़ के मजदूरों की हालात इन दिनों लॉक डाउन की वजह से बद से बदतर हो गए हैं, लेकिन सरकार के खोखले दावों से लगता है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर कैसे वापस आएंगे. हम सरकार से आग्रह करते हैं कि मुसीबत में फंसे मजदूरों की बात सुने और हेल्पलाइन में सुधार लाए, जिससे देशभर में फैले मजदूरों की गुहार सरकार तक पहुंच सके.

Last Updated : May 3, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details