रायपुर: देश के अलग-अलग हिस्सों में रोजी-रोटी कमाने गए छत्तीसगढ़ के मजदूरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. लॉक डाउन की वजह से मजदूर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिससे लोगों को मदद पहुंचाया जा सके. लेकिन दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को कोई मदद नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों में हताशा है.
सरकार के जारी किए गए नंबर्स की तहकीकात करने जब ETV भारत की टीम हेल्पलाइन सेंटर पहुंची, तो वहां पता चला कि हेल्पलाइन सेंटर में देश के कोने-कोने से फोन आ रहे हैं कि सरकार मदद नहीं कर रही है, जिससे मजदूर परेशान हैं. वहीं मजदूरों का भी आरोप है कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी किए गए नंबर्स में फोन करने के बावजूद कोई उठाता ही नहीं है. ऐसे में हम करें तो करें क्या..?
पढ़ें: SPECIAL: चौतरफा घिरा 'अन्नदाता', जल्द नहीं बदले हालात को खड़ी होगी बड़ी समस्या
41 मजदूर लॉक डाउन की वजह से फंसे
इसी तरह तेलंगाना के शमशाबाद में फंसे मजदूरों ने भी ETV भारत से गुहार लगाई है. उन्होंने न सिर्फ फोन से मदद की अपील की है, बल्कि एक वीडियो ETV भारत को भेजा है, जिसमें इन मजदूरों ने छत्तीसगढ़ शासन से जल्द उन्हें घर वापसी करने की गुहार लगा रहे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि लगभग 41 मजदूर लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं, जिनके साथ बच्चे भी हैं, जिनकी भूखे मरने की नौबत आ गई है. यह सभी मजदूर बिलासपुर, कवर्धा और मुंगेली जिला के रहने वाले हैं.