छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और ग्रामीणों ने इस्पात फैक्ट्री के खिलाफ खोला मोर्चा - उग्र आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और ग्रामीणों ने शौर्य इस्पात फैक्ट्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने उद्योग लगाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. शौर्य इस्पात के डायरेक्टर ने एनओसी निरस्त करने से इनकार कर दिया है. लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

chhattisgarh-kranti-sena-and-villagers-protest-against-shaurya-steel-factory-in-raipur
इस्पात फैक्ट्री के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Jan 28, 2021, 3:12 AM IST

रायपुर:तिल्दा के किरना गांव में बड़ी संख्या में क्रांति सेना और ग्रामीणों ने उद्योग लगाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ महीना पहले शौर्य स्पात फैक्ट्री लगाने के लिए पंचायत ने एनओसी जारी किया था. अब ग्रामीणों ने प्रदूषण और फसल बर्बाद होने के डर से एनओसी निरस्त करने की मांग की. इस वक्त राज्यसभा सांसद और आसपास के स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ग्रामीणों ने इस्पात फैक्ट्री के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें: फाइनेंस के नाम पर करोड़ों का घोटाला, आरोपी अग्रवाल बंधु गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने कहा कि शौर्य इस्पात के डायरेक्टर ने एनओसी निरस्त करने से इनकार कर दिया है. निर्माण कार्य किया जा रहा है. जबकि शौर्य इस्पात के डायरेक्टर ने कहा पंचायत ने जो एनओसी जारी किया है. वह निरस्त नहीं किया जा सकता. ऐसे में ग्रामीण और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने धरना प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने इस्पात फैक्ट्री के खिलाफ खोला मोर्चा

पढ़ें:रायपुर: नकली गुटखे की फैक्ट्री पर छापा, 30 लाख का माल जब्त

फैक्ट्री के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि जो पंचायत ने एनओसी जारी किया था. उसे ग्रामसभा में निरस्त कर दिया गया है. उद्योग नहीं लगाने को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है. इसे उन्हें मानना होगा. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने तहसीलदार और सीईओ को ज्ञापन सौंपा है. उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

स्थानीय लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय सरपंच का कहना है कि एनओसी ग्राम पंचायत में सर्वसम्मति से पारित किया गया है. ग्रामीणों ने ग्रामसभा में एनओसी निरस्त करने की मांग की. प्रस्ताव पारित किया गया. बावजूद इसके शौर्य इस्पात के डायरेक्टर निर्माण कार्य करा रहे हैं. लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस फोर्स दल बल के साथ शौर्य स्पात फैक्ट्री पहुंचे. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है. अब देखने वाली बात है क्या कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details