रायपुर: लॉकडाउन के कारण किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते ने इस विषय पर ETV भारत से बात की है. संजय पराते ने कहा है कि रबी मौसम की फसलों की खरीदी की अभी तक घोषणा नहीं हुई है. जबकि केंद्र सरकार ने राज्य में उत्पादित रबी फसलों का 25 प्रतिशत लेने की घोषणा की है. साथ ही मसूर और चना की खरीदी के लिए आवश्यक राशि भी जारी कर दी है.
पराते ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश की अधिकांश फसल खराब हो गई है. इसके बाद लॉकडाउन ने सब्जी उत्पादक और पशुपालक किसानों सहित सभी किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में किसानों की बची-कुची फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उनके गांव में ही खरीदने की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए, ताकि उसे सोसायटियों और मंडियों में होने वाली लूट से बचाया जा सके.