Chhattisgarh Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई - CG Vyapam
Chhattisgarh Job News पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ में सरकारी और गैर सरकारी विभागों में संविदा भर्ती निकली है. जल्द अपलाई करें.
रायपुर:छत्तीसगढ़ के युवा सरकारी और गैर सरकारी विभागों में संविदा भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. योग्यता के अनुसार अलग-अलग विभाग में खाली पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं.
हैंडपंप टेक्नीशियन के निकले 188 पद: सीजी व्यापम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में हैंडपंप टेक्नीशियन के 188 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर 9 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकता है. विभाग के अलग-अलग मंडल कार्यालय में अलग-अलग पदों की संख्या निकाली गई है. रायपुर मंडल में 34, दुर्ग मंडल में 32, बिलासपुर मंडल में 46, अंबिकापुर मंडल में 37, जगदलपुर मंडल में 20 और कोंडा गांव मंडल में 19 पदों के लिए भर्ती निकालील गई है.
परिवहन विभाग में 15 पदों पर भर्ती:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग में ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के 15 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति psc.cg.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. व्यक्ति की आयु सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए. वही शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है.
परिवहन उप निरीक्षक के 15 पद:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग में परिवहन उप निरीक्षक के 15 पदों पर भर्ती निकली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदनकर्ता के पास शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है.