JCCJ Candidates List: जोगी कांग्रेस की आठवीं सूची जारी, लैलूंगा और चंद्रपुर से इन्हें मिला टिकट
JCCJ Candidates List छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जोगी कांग्रेस ने आठवीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में केवल 02 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. जेसीसीजे ने अब तक कुल 71 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. CG Election 2023
रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. 28 अक्टूबर की देर रात जेसीसीजे ने अपने 02 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इससे पहले 28 अक्टूबर के दोपहर में ही जोगी कांग्रेस ने अपनी सातवीं सूची जारी की थी, जिसमें कुल 08 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. अब तक जोगी कांग्रेस की 08 सूची में 71 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है.
जोगी कांग्रेस की आठवीं लिस्ट:
लैलूंगा - मनीषा गोंड
चंद्रपुर - गणेश चालक
जोगी कांग्रेस की सातवीं लिस्ट: जेसीसीजे ने 28 अक्टूबर को ही अपनी सातवीं लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. जिसमें प्रतापपुर से सुंदर लाल श्याम, जशपुर से सरहुल भगत, सारंगढ़ से छविलाल रात्रे, महासमुंद से अशवंत तुषार साहू, धरसींवा से अमीन खान, आरंग से राज महंत डॉ के आर सोनवानी, सिहावा से कांशी राम गोंड और धमतरी सीट से फिरोज खान को चुनावी मैदा न में उतारा है.
जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) ने अब तक कुल 71 उम्मीदवारों की घोषणा की है:
जोगी कांग्रेस की पहली सूची में 16 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे ने दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों का ऐलान किया.
जोगी कांग्रेस की तीसरी सूची में 5 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ.
जोगी कांग्रेस की चौथी सूची में केवल 01 प्रत्याशी घोषित हुआ.
जेसीसीजे की पांचवी सूची में कुल 27 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे की छठवीं सूची में केवल 1 उम्मीदवार की घोषणा हुई.
जोगी कांग्रेस की सातवीं सूची में 8 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे की आठवीं सूची में केवल 02 उम्मीदवारों की घोषणा हुई है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. वहीं जेसीसीजे ने भी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. अब तक जेसीसीजे ने अपने 71 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. केवल 19 उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इन 19 प्रत्याशियों का खुलासा भी जल्द हो जाएगा.