रायपुर: 'गरीब कल्याण रोजगार योजना' में छत्तीसगढ़ को शामिल नहीं किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस निर्णय को छत्तीसगढ़ महतारी और उसके बच्चों के साथ अन्याय बताया है. उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के एक भी जिले को शामिल न करना केंद्र द्वारा संघीय ढांचे पर संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है. छत्तीसगढ़ ने 11 में से 9 सांसद भाजपा को दिए हैं, फिर भी छत्तीसगढ़ महतारी और उसके बच्चों के साथ अन्याय किया गया है.