रायपुर:कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मनरेगा के कामों को शुरू करने की छूट दे दी है. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में मनरेगा के तहत कई मजदूरों को रोजी-रोटी का जरिया मिल गया है. प्रदेश के लिए ये बड़े गौरव की बात है कि लाखों मजदूरों को संकट के समय में रोजगार के अवसर मिल गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान में प्रदेश में चल रहे मनरेगा कार्यों और मजदूरों की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है.
सीएम बघेल ने ट्वीट किया है कि, 'सभी सरपंचों, मनरेगा की राज्य इकाई, जिला और जनपद पंचायतों की टीम को बधाई. लॉकडाउन में मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अभी पूरे देश में प्रथम स्थान पर है. देशभर में मनरेगा कार्यों में लगे कुल मजदूरों में से करीब 24 फीसदी अकेले छत्तीसगढ़ से हैं. यह संख्या देश में सर्वाधिक है.'