छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान ! कोरोना के एक्टिव केस के मामले में टॉप 5 में छत्तीसगढ़ - corona case in chhattisgarh

केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा छत्तीसगढ़ ऐसा पांचवां राज्य है, जहां कोरोना के एक्टिव मरीज ज्यादा हैं. छत्तीसगढ़ में इस वक्त 11 हजार 4 सौ से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

chhattisgarh-is-in-top-5-states-contribute-to-62-percent-of-total-active-cases-in-the-country
टॉप 5 में छत्तीसगढ़

By

Published : Jan 2, 2021, 12:38 PM IST

रायपुर: कोरोना के एक्टिव केस के मामले छ्त्तीसगढ़ टॉप 5 राज्यों में शामिल है. केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलावा छत्तीसगढ़ ऐसा पांचवां राज्य है, जहां एक्टिव मरीज ज्यादा हैं. 11 हजार से ज्यादा नंबर के साथ छत्तीसगढ़ ने देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. देश के 62 फीसदी एक्टिव केस इन पांच राज्यों में ही हैं.

कोरोना के एक्टिव केस के मामले में टॉप 5 में छत्तीसगढ़

शनिवार को राजधानी रायपुर समेत 7 जिलों में शनिवार को वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी है. ड्राई रन का उद्देश्य कोविड की वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों को परखना है. जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 5 से 10 लोगों पर ड्राई रन हो रहा है. रायपुर में वैक्सीनेशन सेंटर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे.

एक नजर सभी राज्यों के आंकड़ों पर

केरल

एक्टिव केस डिस्चार्ज डेथ
65,381 3072 6,92,480

महाराष्ट्र

एक्टिव केस डिस्चार्ज डेथ
54,045 18,28,546 49,521

उत्तर प्रदेश

एक्टिव केस डिस्चार्ज डेथ
14,260 5,63,278 8,364

पश्चिम बंगाल

एक्टिव केस डिस्चार्ज डेथ
11,985 5,30,366 9,712

छत्तीसगढ़

एक्टिव केस डिस्चार्ज डेथ
11,435 2,647,69 3,371

छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दिन के आंकड़े-

1 जनवरी

नए केस एक्टिव केस डिस्चार्ज टोटल डिस्चार्ज डेथ
932 11,344 850 2,65,788 3

31 दिसंबर

नए केस एक्टिव केस डिस्चार्ज टोटल डिस्चार्ज डेथ
1,035 11,435 1,365 2,64,769 16

30 दिसंबर

नए केस एक्टिव केस डिस्चार्ज टोटल डिस्चार्ज डेथ
1,069 11,939 1,470 2,63,251 14

29 दिसंबर

नए केस एक्टिव केस डिस्चार्ज टोटल डिस्चार्ज डेथ
1,134 12,472 1,396 2,61,663 14

ABOUT THE AUTHOR

...view details