रायपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को बस्तर के दौरे पर आ रहीं हैं. यहां वे भरोसा सम्मेलन में शामिल होंगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने प्रियंका गांधी का स्वागत गोबर के कंडे से बनी माला से करने बस्तर कलेक्टर से अनुमति मांगी है. महासंघ के अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने कलेक्टर को पत्र भेजकर कहा है कि महासंघ, एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक दो किलोमीटर की सड़क को गोबर से लीप कर स्वागत करना चाहता है. इसके अलावा गोबर के कंडे से बनी माला प्रियंका गांधी को समर्पित करना चाहता है.
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का लिखा पत्र...
अनियमित कर्मचारी संघ ने घोषणापत्र की दिलाई याद: अनियमित कर्मचारी महासंघ ने पत्र में कांग्रेस पाटी के जनघोषणा पत्र - 2018 के बिन्दु कमांक 11 का उल्लेख किया है. संघ ने लिखा कि इस बिंदु में प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने और किसी की भी छंटनी नहीं करने का वादा किया गया था. बिन्दु क्रमांक 30 में शासकीय विभागों में आउट सोर्सिंग बंद करने का जिक्र किया गया. लेकिन 4 साल 3 महीने बीत जाने के बाद भी प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों को किया हुआ वादा आज भी अधूरा ही है.
Bastar: प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे पर सियासत, केदार कश्यप और मोहन मरकाम में जुबानी जंग
कंडे से प्रियंका गांधी का स्वागत:पत्र में आगे लिखा है कि आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी का जगदलपुर आगमन हो रहा है. ऐसे में महासंघ ने निर्णय लिया है कि उनके स्वागत में कार्यक्रम स्थल से 2 किलोमीटर की दूरी तक गोबर से सड़क की लिपाई की जाएगी और उन्हें भेंट स्वरूप गोबर से बनी छेना से माला तैयार कर दी जाएगी.
गोधन न्याय योजना: अनियमित कर्मचारी महासंघ ने पत्र में गोधन न्याय योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा है कि भारत देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां गोधन न्याय योजना संचालित हैं. प्रदेश के लाखों लोग गोबर बेचकर लाखों रुपये की आमदानी ले रहे हैं. कोई गोबर बेचकर अपने बच्चों की शादी कर रहा है तो किसी ने गोबर बेचकर स्कूटी खरीदी है. कोई सोना खरीद रहा है कोई साइकिल खरीद रहा है. छत्तीसगढ़ लोग अपने आंगन की लिपाई भी गोबर से ही करते हैं. किसी भी शुभ काम में गोबर जरूर रखा जाता है. अब तो गोबर से पेंट भी बनाया जा रहा है और सभी शासकीय भवनों को गोबर से पोताई कराई जा रही है.
महासंघ ने पत्र के अंत में बस्तर कलेक्टर से निवेदन किया कि प्रियंका गांधी के बस्तर आने पर उनके स्वागत में गोबर से लीपने और कंडे की माला पहनाकर उनका स्वागत करने की अनुमति दी जाए.