रायपुर:गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शेख आरिफ हुसैन, अमरेश मिश्रा, राहुल भगत और ध्रुव गुप्ता डीआईजी से आईजी बनाए गए हैं. इन चारों में शेख आरिफ हुसैन को छोड़कर तीनों आईपीएस अधिकारी केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं. इसमें से अमरेश एनआईए में हैं, लेकिन फिलहाल उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका में हैं, जबकि राहुल भगत निदेशक सामाजिक सुरक्षा हैं. वहीं ध्रुव गुप्ता आईबी में हैं. लिहाजा इन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दी जाएगी.IPS officers Promotion list raipur
छत्तीसगढ़ में 19 BEO पर बड़ी कार्रवाई, मूल पद पर वापस स्कूल भेजा
4 डीआईजी तो 7 बने एसएसपी:गृह विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह (Abhijeet Singh Joint Secretary Home Department) की ओर से जारी की गई इस दूसरी सूची में 2009 बैंच के अफसरों के भी नाम शामिल है. जिसमें अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडे और मनीष शर्मा समेत डी. रविशंकर को एसएसपी से डीआईजी पदोन्नति दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियो को एसपी से एसएसपी का सिलेक्शन ग्रेड जारी किया है. जिसमें 2010 बैच के सदानंद कुमार, अभिषेक मीणा, गिरजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, एम आर पंवार, अरविंद कुजुर और शंकरलाल बघेल शामिल है. Promotion of police officers in Chhattisgarh