रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में
छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नए संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. वहीं मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ में टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
छत्तीसगढ़ नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में
By
Published : Apr 1, 2021, 12:54 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात बिगड़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 4,563 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार के पार हो गए हैं. 31 मार्च को भी नए संक्रमितों की संख्या के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर रहा. पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां सबसे ज्यादा 39,544 नए केस बुधवार को सामने आए.
स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84.61 फीसदी नए केस मिले हैं. पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है. देश में पिछले 24 घंटे में 459 लोगों की जान कोरोना से गई है. महाराष्ट्र मौतों के मामले में पहले स्थान पर है, दूसरा नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है.
राज्य
नए कोरोना केस
मौत
महाराष्ट्र
39,544
227
छत्तीसगढ़
4,563
28
कर्नाटक
4,225
26
पंजाब
2,944
55
केरल
2,653
15
तमिलनाडु
2,579
19
गुजरात
2,360
09
मध्य प्रदेश
2,332
09
अब बात करें छत्तीसगढ़ की, तो यहां टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन जिलों को कुल 7 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. रायपुर जिले को 4 करोड़, दुर्ग जिले को 2 करोड़ और बिलासपुर जिले को 1 करोड़ की राशि आवंटित की गई है.
जिला
नए संक्रमितों की संख्या
मौत
दुर्ग
1199
07
रायपुर
1291
09
राजनांदगांव
400
00
बिलासपुर
224
01
बेमेतरा
141
01
45 साल से ऊपर के लोग लगवा रहे हैं टीका
छत्तीसगढ़ में आज से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. 31 मार्च तक प्रदेश में 18 लाख 62 हजार 119 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को मान्यता प्राप्त वैक्सीन को अब बाजार में उपलब्ध कराना चाहिए.