छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नागरिकों को सेवाएं देने में छत्तीसगढ़ टॉप 6 राज्यों में शामिल - छत्तीसगढ़ को मिला छठवां स्थान

राष्ट्रीय ई गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट में प्रदेश को छठां स्थान मिला है.

file photo
भूपेश बघेल

By

Published : Feb 9, 2020, 2:44 PM IST

नई दिल्ली/ रायपुर: ई गवर्नेंस प्रणाली के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध कराने के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप 6 राज्यों की श्रेणी में शामिल हो गया है. राष्ट्रीय ई गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) में छत्तीसगढ़ ने लंबी छलांग लगाई है. एक सर्वेक्षण के आधार पर छत्तीसगढ़ को शीर्ष 6 राज्यों की सूची में शामिल किया गया है.

केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय ई गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (एनईएसडीए) सेवाएं प्रदान करने में राज्यवार प्रदर्शन के आकलन के लिए एक सर्वेक्षण किया गया है.

इस सर्वेक्षण में राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों के सात प्रमुख मापदंडों को शामिल किया गया है. इसमें पहुंच सामग्री उपलब्धता, उपयोग में आसानी, सूचना सुरक्षा और गोपनीयता, एकीकृत सेवा वितरण सहित सभी सेवा पोर्टलों का आकलन किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details