ISRO Director S Somnath Welcome In Flight: इसरो के डायरेक्टर का फ्लाइट में किया गया स्वागत, छत्तीसगढ़ के आईएएस ने शेयर किया वीडियो, पढ़िए पूरी खबर - इसरो चीफ का स्वागत
ISRO Director S Somnath Welcome In Flight: इसरो के डायरेक्टर का फ्लाइट में ताली बजाकर स्वागत किया गया. छत्तीसगढ़ के आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर इसका वीडियो शेयर किया है.
रायपुर:मिशन चंद्रयान 3 के हीरो यानी कि इसरो के डायरेक्टर का फ्लाइट में स्वागत किया गया. दरअसल, इसरो के डायरेक्टर एस सोमनाथ फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे. इस दौरान फ्लाइट के क्रू मेंबर ने पहले अनाउंसमेंट के साथ एस सोमनाथ का स्वागत किया. फिर सभी यात्रियों ने ताली बजाई. इसका वीडियो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अवनीश शरण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
छत्तीसगढ़ के आईएएस ने किया वीडियो शेयर:वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि फ्लाइट में एयर होस्टेस एक अनाउंसमेंट करती है. इसके बाद सभी तालियां बजाकर एस सोमनाथ का स्वागत करते हैं. इस वीडियो को ट्वीट कर आईएएस अवनीश शरण ने लिखा कि "इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का इंडिगो स्टाफ और यात्रियों द्वारा स्वागत." बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
ऐसे हुआ इसरो चीफ का स्वागत:दरअसल, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ के स्वागत के लिए एयर होस्टेस ने कहा कि "हमें इसरो प्रमुख के इस फ्लाइट में होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. एयर होस्टेस ने एस सोमनाथ से कहा कि हमें आपके इस फ्लाइट में होने पर गर्व है सर. शुक्रिया, आपने हमें गर्व महसूस करवाया. इसके बाद विमान में बैठ यात्रियों ने उनके सम्मान में तालियां बजाई. इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने भी अभिवादन स्वीकार किया.
भारत को मिली बधाई: भारत विश्व का पहला ऐसा देश है जो कि चंद्रमा के दक्षिणी पोल तक पहुंचा है. देश की इस सफलता के लिए अन्य बड़े देशों से बधाईयां भारत को मिल चुकी है. इसके अलावा विश्व के कई देशों के प्रमुखों ने भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो की तारीफ की थी. चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कराने के बाद भारत की नजर अब सूर्य पर है. बता दें कि इस सफलता को पाने के लिए इसरो के कई वैज्ञानिक 80 दिनों से अपने घर नहीं गए थे.