रायपुर: Chhattisgarh IAS M Geeta passes away in Delhi प्रशासनिक मोर्चे पर छत्तीसगढ़ के लिए दुखद खबर है. छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर एम गीता का निधन हो IAS M Geeta passes away गया. वह 51 साल की थीं. उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर छत्तीसगढ़ में कार्यरत थीं. बाद में बघेल सरकार ने उन्हें आवासीय आयुक्त बनाकर दिल्ली में भेजा था. सीएम भूपेश बघेल ने आईएएस एम गीता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.IAS M Geeta passes away
प्रशासनिक मोर्चे पर छत्तीसगढ़ के लिए दुखद खबर, आईएएस एम गीता का निधन - एम गीता के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर
Chhattisgarh IAS M Geeta passes awayछत्तीसगढ़ की तेज तर्रार मानी जाने वाली आईएएस एम गीता का निधन हो गया. दिल्ली के अस्पताल में एम गीता ने आखिरी सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं.
स्वास्थ्य कारणों से एम गीता की दिल्ली में हुई थी तैनाती: CM Baghel condoles the death of M Geeta आईएएस एम गीता को स्वास्थ्य कारणों से पिछले साल दिल्ली में तैनात किया गया था. तब से उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. शनिवार को डॉक्टर एम गीता को एक के बाद एक करीब तेरह स्ट्रोक आए. जिसके बाद लगातार उनका स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया. फिर उन्हें बचाया नहीं जा सका. एम गीता के निधन से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि 27 मई 2022 को एम गीता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद वह कोमा में चली गई थी. फिर शनिवार 20 अगस्त को उन्हें एक के बाद एक तेरह स्ट्रोक लगे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
सीएम बघेल ने आईएएस एम गीता के निधन पर जताया शोक: सीएम भूपेश बघेल ने आईएएस डॉक्टर एम गीता के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर एम गीता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी डॉ एम गीता जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. वे 1997 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की अधिकारी थीं. गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में उनका योगदान अंकित है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे ॐ शांति