रायपुर:छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने अप्रैल और मई महीने की तरह जून में भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का पैसला लिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भेजकर फैसले से अवगत कराया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन को धन्यवाद दिया है.
खेतान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे पत्र में कहा है कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव, रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. प्रदेश में कोराना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सरकार को ज्यादा संसाधन की जरूरत होगी. इस समस्या के समय आईएएस अधिकारियों की टीम उनके साथ है.
पढ़ें: CM भूपेश ने कलेक्टरों से जाना प्रदेश का हाल, कोरोना रोकथाम के कार्यों की समीक्षा