छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस के मेनिफेस्टो के लिए बनी कमेटी, ताम्रध्वज साहू बने अध्यक्ष - कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी

राजस्थान में सरकार के जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए सोनिया गांधी ने कमेटी बनाई है, जिसका अध्यक्ष गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बनाया गया है.

chhattisgarh _minister
ताम्रध्वज साहू, मंत्री, छत्तीसगढ़

By

Published : Jan 22, 2020, 5:44 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को राजस्थान की मेनिफेस्टो कमेटी की मॉनिटरिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. चेयरमैन बनाए जाने के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि, 'कांग्रेस की कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो प्रकार की कमेटी बनाई है. इनमें से एक कमेटी सत्ता और संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए बनाई गई है. वहीं प्रदेश में जो कमेटी बनाई गई है, उसमें उन्हें भी सदस्य बनाया गया है.

राजस्थान कांग्रेस घोषणा पत्र का मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे अध्ययन
उन्होंने कहा कि, 'राजस्थान कांग्रेस के घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए बनाई गई कमेटी में उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'इस कमेटी का मूल उद्देश्य है कि, चुनाव से पहले पार्टी घोषणा पत्र तैयार करती है और जब सरकार बन जाती है, तो घोषणाओं पत्र पर काम हो रहा है या नहीं ये देखना कमेटी का काम होता है'. साहू ने कहा कि, 'सबसे पहले तो घोषणा पत्र का अध्ययन करना है. अध्ययन करने के बाद घोषणा पत्र का कितना क्रियान्वयन हुआ है, कितना बाकी है और ये क्यों नहीं पूरा हुआ है ये सब देखना कमेटी का काम है'. ताम्रध्वज साहू के अलावा सांसद अमर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अविनाश पांडेय और राजस्थान पीसीसी चीफ को इस कमेटी में शामिल किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details