छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2023 में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने गुजरात को हराया - 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप

National Hockey Championship 2023: राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2023 में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम ने गुजरात टीम को पछाड़ा. वहीं, बंगाल जम्मू कश्मीर पर हावी नजर आई. सभी टीम ने एक-दूसरे को पछाड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया.

National Hockey Championship 2023
राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2023

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2023, 7:29 PM IST

रायपुर:चेन्नई में हो रही 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप 2023 का छठा दिन काफी रोमांचक रहा. यहां छत्तीसगढ़ , दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना ने मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में अपने-अपने मैच जीते.

छत्तीसगढ़ ने गुजरात टीम को पछाड़ा:पहले मैच में छत्तीसगढ़ हॉकी टीम 11-3 के स्कोर के साथ गुजरात पर हावी रही. छत्तीसगढ़ के लिए जुनैद अहमद ने हैट्रिक के साथ स्कोरिंग का नेतृत्व किया. जबकि सुखदेव निर्मलकर और खोगेश्वर बाग ने दो-दो गोल किए. अरबाज अली, अजय तांडी, तौफिक अहमद और रोहित रजक ने भी उनके लिए एक-एक गोल किया. वहीं, गुजरात हॉकी टीम के लिए शुभम यादव, जेनिशकुमार अहीर और अजय कुमार ठाकोर ने स्कोर किया. लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बराबरी करने के लिए पर्याप्त नहीं था.

इस टीम ने बिहार को पछाड़ा:इधर, दादरा-नगर हवेली और दमन और दीव ने दूसरे गेम में बिहार को 7-1 से हराया. दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के लिए धर्मेंद्र पाल ने दो गोल किए. जबकि अनूप तिर्की, धनंजय प्रजापति, अभिनव सिंह, कोमल सिंह ने दो गोल किए. कप्तान अरविंद यादव ने एक-एक गोल करके योगदान दिया. अंतिम क्वार्टर में बिहार के लिए जॉनी कुमार के सांत्वना गोल ने दादर और नगर हवेली, दमन और दीव हॉकी को क्लीन स्वीप से रोक दिया.

बंगाल टीम जम्मू कश्मीर टीम पर हावी नजर आई: बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 10-0 से हराया. बंगाल के लिए गोल स्कोरिंग का नेतृत्व राजेंद्र ओराम ने किया. जीत में स्कोरशीट पर उनके साथ अलसेम लाकड़ा, कुंजन टोपनो, मिलन साहा और किशोर लाकड़ा थे.

झारखंड सबसे टॉप पर:झारखंड हॉकी टीम ने चौथे गेम में चंडीगढ़ टीम को 2-0 से हराकर तीन अंकों की बढ़त बना ली है. केरकेट्टा प्रेम और अनुरुद भेंगरा ने महत्वपूर्ण फील्ड गोल किए, जिससे झारखंड को जीत मिली.

तेलंगाना ने अरुणाचल को हराया:तेलंगाना की टीम ने अरुणाचल टीम को 15-0 से हराया. पूरी टीम के प्रयास से तेलंगाना हॉकी टीम अरुणाचल टीम पर हावी रही. इस दौरान 9 खिलाड़ियों ने गोल किए. महेश रेड्डी रेला, रंजीत चंद, संदीप सूबेदार, शेख अब्दुल मोइज, तल्ला राजू, अक्षय थिम्मापुरम, आदित्य सागर गोब्बूरी, अरविंद लवुड्या और संदीप इरापागा ने तेलंगाना हॉकी के लिए गोल किए.

सोर्स:पीटीआई

Womens Asian Champions Trophy 2023: आखिरी लीग मैच में भारत ने कोरिया को 5-0 से रौंदा, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दी बधाई
India vs Japan Final Match: फाइनल मैच को लेकर चरम पर रोमांच, मोरहाबादी मैदान में उमड़ा दर्शकों का हुजूम
जहां फैंस होंगे वहीं होगी हॉकी, जनवरी में होंगे ओलंपिक के क्वालिफाइंग मैच, बोले दिलीप तिर्की और भोलानाथ सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details