छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धोखाधड़ी का मामला: छत्तीसगढ़ HC ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जानेमाने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. उनके खिलाफ रायपुर के कारोबारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.

CHHATTISGARH HIGH COURT
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

By

Published : Jul 21, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 11:04 PM IST

रायपुर: जाने माने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उनके द्वारा लिए गए स्टे को HC ने खारिज कर दिया है. दिलीप छाबड़िया पर रायपुर के तेलीबांधा थाने में वंदना इंडस्ट्रियल के मालिक प्रहलाद अग्रवाल ने कार मोडिफाइट करने के नाम पर 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस पर पहले छाबड़िया द्वारा स्टे ले लिया गया था. लेकिन इसे अब कोर्ट ने रद्द करते हुए पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए है.

होंडा सिटी को बुगाती कार बनाने की हुई थी डील

हाईकोर्ट के सीनियर वकील अनुराग झा ने बताया कि साल 2014-15 में वंदना इंडस्ट्री के मालिक प्रहलाद अग्रवाल ने दिलीप छाबड़िया की कंपनी डीसी कार से दो होंडा सिटी कार को बुगाती कार की तरह मोडिफाइ़ड करने की डील की थी. इसके तहत उन्होंने अपनी दो होंडा सिटी कार जो की रायपुर, छत्तीसगढ़ पासिंग की थी. छबड़िया को दी थी और मोडिफाइड करने के लिए 88 लाख रुपये की रकम भी दी थी. लेकिन जो कार उन्हें मोडीफाइड कर वापस की गई वो महाराष्ट्र पासिंग की है. यानि उन्होंने जो कार छाबड़िया को दी थी उसे मोडिफाइ़़ड नहीं किया गया. उसके बदले दूसरी गाड़ियों को डिजाइन कर दिया गया. इस पर जब अग्रवाल द्वारा आपत्ति जताई गई तो दिलीप छाबड़िया ने 45 लाख रुपये लौटा दिए. बाकी रकम वापस नहीं किए जाने को लेकर हुए विवाद पर प्रहलाद अग्रवाल ने 2017 में तेलीबांधा थाने में दिलीप छाबड़िया के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

वरिष्ठ वकील अनुराग झा

छत्तीसगढ़ के 90 अफसरों पर भ्रष्टाचार के मामले लंबित, कार्रवाई न होने पर HC ने सरकार पर जताई नाराजगी

कौन है दिलीप छाबड़िया?

दिलीप छाबड़िया देश के जाने-माने कार डिजाइनर हैं, वे बॉलीवुड के बड़े स्टार और बिजनेस मैन के लिए कार, लग्जरी बस डिजाइन करते रहे हैं. हालांकि उनका नाम पहले भी कई विवादों में जुड़ा है. क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी उनके खिलाफ एक बार बुकिंग एमाउंट नहीं लौटाने की शिकायत की थी. इसी तरह कई हेराफेरी में दिलीप छाबड़िया का नाम आ चुका है और पहले भी उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details