छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Heavy Rain: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट, 3 दिनों की बारिश में रायपुर की कई कॉलोनियां डूबी - Monsoon Update

Chhattisgarh Heavy Rain छत्तीसगढ़ में मानसून आते ही अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो खेती के लिए ये बारिश काफी अच्छी मानी जा रही है. लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने आज भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. Monsoon Update

Monsoon Update
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश

By

Published : Jun 27, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Jun 27, 2023, 12:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 23 जून को मानसून के दस्तक देते ही पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. आज बारिश का तीसरा दिन है. राजधानी के निचली बस्ती सहित कई कॉलोनी के घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को बारिश होने के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधि कम होने की संभावना है. पिछले 3 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के शहरों में अधिकतम तापमान 12 से 15 डिग्री तक नीचे गिर गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर सोमवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया था.

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होते ही मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया है. कई जिलों में अच्छी बारिश भी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश में बारिश होने के बाद बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना है. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर अंदरूनी ओडिशा और उससे लगे दक्षिण झारखंड उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. मंगलवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.- मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा

Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत
Monsoon In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Japanese Fever: बीजापुर में जापानी बुखार की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

प्रदेश के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 25.7 न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Jun 27, 2023, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details