रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री न बन पाने की टीस पर किए गए एक सवाल को लेकर कहा कि, 'क्रिकेट टीम में 11 लोग होते हैं, लेकिन कप्तान एक होता है जो बदलता भी रहता है'.
ETV भारत के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की खास बातचीत सिंहदेव ने कहा कि, 'क्रिकेट टीम के कई मेंबर्स के मन में रहता है कि मैं भी कप्तान बनूं, लेकिन ये एक सतत प्रक्रिया है'. कप्तान लंबे समय तक भी रहते हैं और कई कप्तान बदलते भी रहते हैं'.
सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, 'हम लोग राजनीति में साथ-साथ रहे'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'भूपेश बघेल ने एक इंटरव्यू ने खुद कहा कि हम लोगों के बीच कोई दूरी नहीं है. हम लोग साथ में काम करते हैं. मुझे अभी जिम्मेदारी मिली है बाकी हाईकमान पर निर्भर रहता है'.
सिंहदेव ने कहा कि, 'अर्जुन सिंह जी दो दिन बाद ही बदल गए थे. वहीं कांग्रेस कि दिग्विजय सिंह जी 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे'. उन्होंने कहा कि, 'भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के तौर पर काम करना पड़ता है कई काम संभालने होते हैं और मैं अपने विभाग की जिम्मेदारियों में सिमट से गए हैं'.
दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना था. इसके बाद से ऐसे कई मौके आए, जिन्होंने बघेल और सिंहदेव के बीच दूरी होने के खबरों को हवा दी. हालांकि वो हर बार इस तरह की खबरों को खंडन करते आए हैं.
NOTE : सरकारनामा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीत की गई है. जिसे आप जल्द ही ETV भारत पर देख सकेंगे.