छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जारी की कोरोना जोन की नई सूची, देखें अपना ब्लॉक

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों की नई सूची जारी की है. स्वास्थ्य विभाग ने 2 अगस्त तक की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया है. छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों की बात करें तो रेड जोन में 114 ब्लॉक दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 ब्लॉक आरेंज जोन में रखे गए हैं.

chhattisgarh corona zone list
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 6, 2020, 7:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों की नई सूची जारी की है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में फिर से वर्गीकृत किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने 2 अगस्त तक की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया है.

ब्लाॉकों को जोन में बांटा गया

छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों की बात करें तो रेड जोन में 114 ब्लॉक दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 ब्लॉक आरेंज जोन में रखे गए हैं.

  • राजनांदगांव में सर्वाधिक 9 ब्लॉक रेड जोन में पाए गए हैं.
  • रायगढ़ जिले के 7 ब्लॉक रेड जोन में हैं.
  • राजधानी रायपुर की बात करें तो 5 ब्लॉक रेड जोन में शामिल.
  • चार जिलों में सिर्फ एक-एक ब्लॉक रेड जोन में है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर और प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है.

ब्लाॉकों को जोन में बांटा गया

पढ़ें- SPECIAL: छत्तीसगढ़ में हर कोरोना संक्रमितों को बेड मुहैया कराने के निर्देश, लेकिन क्या है सरकार की व्यवस्था

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों के मामले 10 हजार के पार जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 7 हजार 800 से ज्यादा संक्रमितों को ठीक भी किया जा चुका है. वहीं 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अपने स्तर पर सरकारी तंत्र को मजबूत करने में लगी है. प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा प्रश्न उठने लगा है कि क्या सरकार सभी मरीजों के लिए बेड उपलब्ध करवा पाएगी. वहीं टेस्टिंग सेंटर्स पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश में बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए 25,000 बेडों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में प्रदेश में 157 कोविड-19 केयर सेंटर हैं, जिनमें 18 हजार 598 बिस्तर की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details