छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हर जिले में कोरोना अस्पताल की तैयारी, मरीज का उसी के जिले में होगा इलाज - Corona infection cases in Chhattisgarh

मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों की कमी हो रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हर जिले में अस्पताल की व्यवस्था की बात कही है. उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के जिले में ही उपचार की व्यवस्था करने में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के बारे में बताया है.

health-minister-ts-singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 5, 2020, 1:49 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 5:26 AM IST

रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बस्तर के कुछ जिलों के अलावा लगभग हर जिले से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब अस्पतालों की कमी की चिंता सताने लगी है. लगातार मरीजों के बढ़ते मामलों के साथ ही मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों की कमी हो रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हर जिले में अस्पताल की व्यवस्था की बात कही है. उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के जिले में ही उपचार की व्यवस्था करने में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के बारे में बताया है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

बता दें मई महीने में आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिससे छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 565 पहुंच गई है. ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. लगभग हर जिले में कोरोना अस्पताल की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें: मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की खबरों के बीच सिंहदेव का कैबिनेट में फेरबदल से इनकार

10 जून से शुरू

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया था कि कोरोना के लिए जो अनुमान लगाए गए थे. स्थिति अभी उसी अनुरूप में है. मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. सभी जिलों में ट्रीटमेंट सेंटर बनाए जा रहे हैं ताकि मरीज जिस जिले में है उसी जिले में उनका इलाज हो सके. इसके लिए कहीं अस्पताल की क्षमता बढ़ाई जा रही है, तो कहीं स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं प्रदेश के सभी 28 जिलों में कोविड-19 अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी है. लगभग 10 जून तक ये अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे. प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयारियां की जा रही है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 5:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details