रायपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बस्तर के कुछ जिलों के अलावा लगभग हर जिले से कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब अस्पतालों की कमी की चिंता सताने लगी है. लगातार मरीजों के बढ़ते मामलों के साथ ही मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 अस्पतालों की कमी हो रही है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हर जिले में अस्पताल की व्यवस्था की बात कही है. उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के जिले में ही उपचार की व्यवस्था करने में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी के बारे में बताया है.
बता दें मई महीने में आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 93 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिससे छत्तीसगढ़ में अब कुल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 565 पहुंच गई है. ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. लगभग हर जिले में कोरोना अस्पताल की तैयारी की जा रही है.