रायपुर :कोरोना वायरस से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चीन से छत्तीसगढ़ आ रहे लोगों की जांच करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं.
चीन से आए लोगों को चिन्हित कर जांच करेंगे : टीएस सिंहदेव - कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
कोरोना वायरस से बचाव के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. राज्य में अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है.
स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि, 'अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से कोई भी शख्स पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन इसे लेकर सरकार कोशिश कर रही है कि जो भी चीन से छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं, उन पर नजर रखी जाए. ऐसे में उन लोगों की भी जवाबदारी है कि वे विभाग को आकर बताएं कि वे चीन से लौटे हैं'.
उन्होंने कहा कि, 'चीन से लौटा अंबिकापुर का युवक चीन के प्रभावित इलाके से काफी दूर था'. सिंहदेव ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति चीन से हाल ही में प्रदेश लौटा है और अगर उसे कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दें'.