रायपुर: कोरोना संक्रमण को मात देने में अहम कदम उठाने के लिए जिस छत्तीसगढ़ की तारीफ WHO और राष्ट्रपति ने की थी, आज उस प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 12 सौ के करीब पहुंच गया है. राज्य सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को कम करने व्यापक स्तर पर तैयारी किए जाने के दावे तो कर रही है, लेकिन इन दांवों की सच्चाई खुद सरकार के नुमाइंदे भी नहीं बता पा रहे हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिलाओं के आंकड़े मौजूद नहीं
इसका उदाहरण इस मामले से भी देखने को मिल रहा है कि राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं को अलग से क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए ताकि गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन इस आदेश की पोल इसी बात से खुलती नजर आ रही है कि शासन-प्रशासन के पास इस बात के आंकड़े ही नहीं है कि प्रदेश के क्वॉरेंटाइन सेंटर में कितनी गर्भवती महिलाओं को ठहराया गया है, ऐसे में उनके लिए समुचित व्यवस्था करना दूर की बात है.
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए खास देखभाल के निर्देश
प्रदेश के अलग-अलग जिलों के क्वारेंटाइन सेंटर में दूसरे राज्यों से आई गर्भवती महिलाओं के रखे जाने के मामले सामने आ रहे है. कुछ क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन गर्भवती महिलाओं का प्रसव भी कराया गया है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी गई गर्भवती महिलाओं को हो रही परेशानी की जानकारी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को हुई तो उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखी गई गर्भवती महिलाओं को अलग से और उचित देखभाल करने के निर्देश दिए,ताकि जच्चा-बच्चा को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.