छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओमीक्रोन पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई चिंता, जनवरी-फरवरी में पीक पर होगा ओमीक्रोन ! - जनवरी फरवरी में पीक पर होगा ओमीक्रोन

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने अपील की है कि सभी लोग इस बीमारी से संभलकर रहे और कम बाहर निकले. स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 वॉर-रूम (Covid-19 War Room) शुरू कर दिया है. लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2235091 पर सलाह और मार्गदर्शन दिया जा रहा है.

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Dec 22, 2021, 8:53 PM IST

रायपुर: भारत में तेजी से ओमीक्रोन के मरीज बढ़ रहे हैं. अब तक देश में 200 से ज्यादा मरीज ओमीक्रोन से ग्रसित हैं (New Variant of Corona). यह वैरिएंट तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हालांकि छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को कोई मरीज नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo) ने वैश्विक महामारी को लेकर चिंता जताई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 'ओमीक्रॉन' के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कोविड-19 वार-रूम शुरू कर दिया है. आम लोग इन नंबरों (0771-2235091) पर फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Paddy procurement 2021: छत्तीसगढ़ में अबतक 37.36 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी

स्वास्थ्य मंत्री ने की लोगों से की अपील

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना लगातार म्यूटेट हो रहा है. नये वैरिएंट के आने से खतरनाक साबित हो सकता है. यह वैरिएंट कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा फैल रहा है. सभी लोगों को संभल कर रहने की जरुरत है. आशंका जताई जा रही है कि ओमीक्रोन की पीक साल 2022 के जनवरी या फरवरी में आ सकती है. इस वजह से स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को संभल के रहने के लिए कहा है. उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यवस्था की जा रही है. बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.वहीं प्रदेश में तीसरी लहर से निपटने के लिए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details