Monsoon in Chhattisgarh: प्रदेश में अब तक 384.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज - छत्तीसगढ़ में मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश रुक-रुककर जारी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा और सबसे कम वर्षा मुंगेली में दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी 4 घंटे के लिए त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश के 8 जिलों में शाम 6:45 से रात्रि 10:45 तक भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
प्रदेश में अब तक 384.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज
By
Published : Jul 21, 2021, 9:48 AM IST
|
Updated : Jul 21, 2021, 10:09 AM IST
रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 20 जुलाई तक 384.3 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 734.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
राजधानी रायपुर में अब तक 346.8 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 330.8 मिमी, कोण्डागांव में 378.2 मिमी, कांकेर में 345.1 मिमी, नारायणपुर में 458.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 326.1 और बीजापुर में 432.3 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.