रायपुर:हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में चल रहे नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. गुरुवार को खेले गए सीनियर वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने रजत पदक अपने नाम किया है. सीनियर वर्ग मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
यह भी पढ़ें:CG corona update: सावधान! बढ़ते कोरोना को लेकर जारी हुई ये गाइडलाइन
49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी बनी देश की नंबर वन वेटलिफ्टर:हिमाचल प्रदेश के नगरोटा में नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू से लेकर देशभर के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में 49 किलोग्राम वर्ग में ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर इस कैटेगरी में देश के नंबर 1 वेटलिफ्टर बन गई है. वही 49 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में मणिपुर की संजू देवी ने रजत पदक और तमिलनाडु की रितिका ने कांस्य पदक जीता है.
ज्ञानेश्वरी ने जीता रजत: नेशनल वेटलिफ्टिंग रैंकिंग चैंपियनशिप के सीनियर कैटेगरी में भी ज्ञानेश्वरी यादव ने हिस्सा लिया. सीनियर वर्ग केटेगरी में ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को 49 किलोग्राम वर्ग में छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने जबरदस्त टक्कर दिया. हालांकि इस कैटेगरी में मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं ज्ञानेश्वरी यादव को रजत पदक हासिल हुआ.