रायपुर :छत्तीसगढ़ सरकार एक बार फिर मीसा बंदियों के परिवारों की पेंशन शुरु कर सकती है.इस बात के संकेत सीएम विष्णुदेव साय ने दिए हैं. रायपुर लोकतंत्र सेनानी संघ ने प्रांतीय परिवार सम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान मीसा बंदियों के परिजनों ने अपनी व्यथा सीएम विष्णुदेव के सामने कही.जिसके सीएम विष्णुदेव साय ने भरोसा दिलाया कि मीसा बंदियों की पेंशन पर विचार किया जाएगा.
सीएम विष्णुदेव साय ने सुनाई आपबीती :इस दौरान विष्णुदेव साय ने कहा कि मैंने मीसा बंदियों के तकलीफों को बहुत करीब से देखा है. उनके संघर्ष और पीड़ा को मैंने महसूस किया है.आपातकाल के दौरान मेरे बड़े पिताजी स्वर्गीय नरहरि साय भी 19 महीने तक जेल में रहे. सरकार मीसाबंदियों की सम्मान राशि की बहाली के लिए पहल करेगी. सम्मेलन में प्रदेश भर से आए मीसा बंदी और उनके परिजनों ने अपनी आपबीती भी साझा की.