छिन्दवाड़ा/रायपुर:गृह नगर छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है, इसलिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए. उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में लोगों को अफवाहों से दूर रहकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में अब भी भ्रम
राज्यपाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है. खासतौर पर आदिवासी समुदाय में लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं. कई लोगों ने शुरू से अफवाह फैला दी है कि वैक्सीन लगने से मौत हो रही है, लेकिन उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आपको कोरोना से बचना है और अपनी जान को सुरक्षित करना है तो वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. यह आपकी जान के लिए सुरक्षा कवच है.