छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके की अपील- अफवाहों से दूर रहकर लगवाएं कोरोना वैक्सीन

छिंदवाड़ा में अपने गृह दौरे पर पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लोगों से वैक्सीन लगने के बाद सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति में न रहें, वैक्सीन लगवाएं और सावधानी बरतें.

governor anusuiya uikey
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Jun 18, 2021, 11:06 PM IST

छिन्दवाड़ा/रायपुर:गृह नगर छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंची छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है, इसलिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए. उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में लोगों को अफवाहों से दूर रहकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुइया उइके छिंदवाड़ा पहुंची

ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में अब भी भ्रम
राज्यपाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है. खासतौर पर आदिवासी समुदाय में लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं. कई लोगों ने शुरू से अफवाह फैला दी है कि वैक्सीन लगने से मौत हो रही है, लेकिन उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आपको कोरोना से बचना है और अपनी जान को सुरक्षित करना है तो वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है. यह आपकी जान के लिए सुरक्षा कवच है.

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने

वैक्सीन के बाद भी सावधानी जरूरी
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि दूसरी लहर के बाद हम सभी ने भयंकर मंजर देखा है. अगर आपको वैक्सीन लग भी जा रही है, तो इसका यह मतलब नहीं कि आप लापरवाह हो जाएंगे. आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए देश में अनलॉक कर दिया गया है. इसके बाद भी लोगों को सावधानी बरतना जरूरी है, इसलिए मास्क सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि लड़ना है. अधिकतर लोग बीमारी से कम और डर से ज्यादा अपनी जान गवा रहे हैं.

कुलपति की नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में राजभवन और सरकार के बीच रस्साकशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details