छिंदवाड़ा: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके आज से 6 दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला छिंदवाड़ा जा रही हैं. इस दौरान वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. दोपहर 2:00 बजे बिलासपुर के चकरभाटा एयरस्ट्रिप से शासकीय हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजकर 10 मिनट में छिंदवाड़ा पहुंचेगी. यहां से वे 4:00 बजे आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल छिंदवाड़ा पहुंचेंगी. इसके साथ ही शहर के कई स्थानीय कार्यक्रमों में अलग-अलग दिन राज्यपाल हिस्सा लेंगी और 27 जनवरी को वे छिंदवाड़ा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी.
1985 में राजनीतिक शुरुआत
अपने तीन दशक से भी अधिक लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के कई अहम पदों पर काम किया है. उन्हें 1985 में पहली बार उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा सदस्य के रूप में चुना गया था. इसके बाद 1988 और 1989 के बीच वह महिला एवं बाल विकास मंत्री बनीं. साल 2000 में वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं और पांच साल तक सदस्य बनी रहीं. जनवरी 2006 में वह मध्य प्रदेश आदिवासी आयोग की अध्यक्ष बनीं. इस पद पर उन्होंने दो महीने तक सेवा दी.
पढ़ें: 'दिल्ली गए हैं तो 60 लाख मीट्रिक टन की अनुमति ले आएं रमन, हम करेंगे धन्यवाद'