छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगवाया कोरोना वैक्सीन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोविड का टीका लगवाया है. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारिफ की है.

chhattisgarh-governor-anusuiya-uike-gets-corona-vaccine-in-raipur
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 10, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 7:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रायपुर एम्स पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाया. टीकाकरण के बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की तारिफ की है. साथ ही कहा कि सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए कोविड का टीका लगवाना चाहिए.

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

पीएम मोदी की तारीफ

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश की जनता को टीकाकरण की सुविधा मिली है. कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भले ही लोगों को लग रहा है कि ये वैक्सीनेशन जरूरी नहीं है. क्योंकि इसे लेकर जागरूकता की कमी है. मुझे लगता है इसे लेकर जागरूक करने की जरूरत है. ताकि लोग काम छोड़कर पहले वैक्सीन लगवाएं. और 28 दिन बाद दूसरा वैक्सीन भी लगवाएं.

किडनी मरीजों की जुबानी जानिए, 'कैसे रखें किडनी का ख्याल'

सभी लगवाएं वैक्सीन:राज्यपाल

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद भी पॉजिटिव हो गए हैं. मैं सबसे अपील करती हूं मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक सभी वैक्सीन लगवाएं. राज्यपाल ने कहा है कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से सामाजिक संगठनों ने अपनी भूमिका निभाई है वैसे ही वैक्सीन के प्रति जागरूकता के लिए भी सामाजिक संगठनों को आगे आकर अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

Last Updated : Mar 10, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details