छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब प्रदेश के सभी बीपीएल परिवारों को निशुल्क मिलेगा पानी: गुरू रूद्र कुमार

राजीव भवन में मंगलवार को पीएचई एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्या को सुना.

गुरू रूद्र कुमार,पीएचई मंत्री

By

Published : Aug 20, 2019, 11:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पीएचई मंत्री रूद्र कुमार मंगलवार को राजीव भवन में आम लोगों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की परेशानियों को सुना. इसके बाद मंत्री ने मिनीमाता अमृतधारा योजना के तहत बीपीएल परिवारों को निशुल्क घर-घर तक जल पहुंचाने की बात कही.

बीपीएल परिवारों को निशुल्क मिलेगा पानी

पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार मिनीमाता अमृतधारा योजना के तहत प्रदेश के बीपीएल परिवारों को निशुल्क जल देने की योजना लागू करने जा रही है.

इससे पहले पूर्व की रमन सरकार घर के बाहर लगे नल के माध्यम से लोगों को पानी देती थी, लेकिन कांग्रेस की नई सरकार ने मिनीमाता अमृतधारा योजना के तहत लोगों को घर-घर पानी पहुंचाने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details