रायपुर: छत्तीसगढ़ में शराब बिक्री ने निर्णय के बाद शराब की दुकानों में ज्यादा भीड़ जमा हो रही थी. जिसे नियंत्रित करने के लिए सरकार ने दूसरा तरीका ढूंढ़ लिया है. अब छत्तीसगढ़ सरकार शराब की होम डिलेवरी करेगी. घर बैठा कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन बुकिंग के जरिए शराब अपने घर मंगवा सकता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए csmcl.in ऐप और 14405 टोल फ्री नंबर जारी किया है.
ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहक अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से CSMCLonline ऐप को डाउनलोड कर इसके जरिए ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहक को अपना नाम, आधार कार्ड, जन्म वर्ष और मोबाइल नंबर देकर पंजीयन करना होगा. ग्राहक को अपने घर के नजदीक की दुकान का चयन करने की सुविधा होगी.