रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से प्रभावित परिवारों को राहत दी है. छत्तीसगढ़ सरकार का यह फैसला कोविड पीड़ितों के दर्द को कुछ कम कर सकेगा. कोरोना संक्रमण के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावक को खो दिया है, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों के भविष्य को संवारने की हर संभव कोशिश भी करेगी. 'छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना' के माध्यम से सरकार के इस संवेदनशील पहल को अमली जामा पहनाने जा रही है. इस योजना को इसी वित्तीय वर्ष से लागू किया जा रहा है.
बच्चों को मिलेगा लाभ
ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को इस वित्तीय वर्ष के दौरान कोरोना के कारण खो दिया है, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च अब छत्तीसगढ़ सरकार उठाएगी. साथ ही पहली से आठवीं तक के ऐसे बच्चों को 500 रुपए प्रतिमाह और 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति भी राज्य सरकार देगी. शासकीय और निजी किसी भी स्कूल में पढ़ाई करने पर ये बच्चे इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे.
छत्तीसगढ़ में नए राजभवन और CM हाउस के निर्माण पर रोक, विधानसभा भवन के टेंडर निरस्त