छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए अच्छी खबर, सुनिए क्या बोले गृहमंत्री

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों को राहत पहुंचाने के सरकार के पास कोई व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार नहीं है, लेकिन अब सरकार इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को राहत दी जाएगी.

ताम्रध्वज साहू

By

Published : Sep 13, 2019, 3:11 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 4:37 PM IST

रायपुर : लंबे समय तक नक्सल क्षेत्रों में तैनात रहने वाले जवानों की परेशानियों को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है. सरकार नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए रणनीति बनाने पर विचार कर रही है. इसके तहत एक समय सीमा तक जवानों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस बात के संकेत दिए हैं.

गृहमंत्री का बयान

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों का ट्रांसफर जल्दी नहीं होता है. इसकी वजह से वे तनाव में रहते हैं. बावजूद इसके जवानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार के पास व्यापक स्तर पर रणनीति तैयार नहीं है, लेकिन अब सरकार इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को राहत दी जाएगी.

जवानों के लिए रणनीति बना रही सरकार
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पुलिस विभाग में परेशानियां तो है. उन्होंने कहा कि सरकार जवानों की परेशानियों को देखते हुए नई रणनीति बनाने का विचार कर रही है. इसके तहत एक समय सीमा तक जवानों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. उसके बाद उन्हें वहां से निकाल कर दूसरे सामान्य क्षेत्रों में पदस्थ कर दिया जाएगा.

मानसिक तनाव में जवान करते हैं खुदकुशी
बता दें कि लंबे समय तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहने के कारण जवान अपने परिवार से दूर होते जा रहे हैं और परिवार के संपर्क में न होने के कारण उन्हें कई बार मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ता है, कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि इन परेशानियों के कारण नक्सल क्षेत्रों में तैनात जवानों ने खुदकुशी तक कर ली है.

Last Updated : Sep 13, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details