छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का शिक्षा पर व्यापक असर, छात्रोंं को सरकार देगी जनरल प्रमोशन - corona virus update

कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार अब बोर्ड क्लासेस के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने जा रही है, जिन विषय के पेपर हो चुके हैं उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

chhattisgarh government will give general promotion to board students
कॉन्स्पेट इमेज

By

Published : May 28, 2020, 12:35 AM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी है और इस महामारी से पूरा विश्व परेशान हो रहा है, छत्तीसगढ़ में भी लगातार मरीजोंं की संख्या बढ़ती जा रही है, डॉक्टरों के मुताबिक जून और जुलाई में हालात और भी खराब हो सकते हैं, बढ़ते हुए मरीजों की संख्या देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के कुछ विषय की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं, इसलिए जिन विषय की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनकी कॉपियों का मूल्यांकन का काम शुरू किया जा चुका है, उसके आधार पर नंबर दिए जाएंगे, उम्मीद जताई जा रही है की इनका रिजल्ट 10 जून तक आ जाएगा.

बच्चों को दिया जाएगा जनरल प्रमोशन
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने कहा है कि जिन विषयों की परीक्षा हुई हैं, उनकी कॉपी जांची जा रही है, उनका मूल्यांकन किया जा रहा है उन्हीं उन्हीं के आधार पर ही नंबर दिए जाएंगे और बच्चों को पास किया जाएगा, जो बचे हुए सब्जेक्ट हैं और जिनके परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं बल्कि में जनरल प्रमोशन दिया जाएगा, अभी मूल्यांकन चल रहा है और उम्मीद है कि 10 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

कोरोना का शिक्षा पर पढ़ा असर

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया सहित राज्य के लोग भी परेशान हैं इसका व्यापाक असर शिक्षा पर भी पड़ा है , इस बार बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं, जिसके चलते शिक्षा विभाग को सभी स्टूडेंट्स को पास करना पड़ रहा है, जिन विषयों के पेपर हो पाए थे, सिर्फ उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा, इस बार स्कूल,कॉलेजों में एडमिशन में भी देरी हो रही है, शिक्षा सत्र जुलाई के बाद शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल, फिलहाल में ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जा चुकी हैं, आने वाले दिनों में जैसे ही स्थिति ठीक होगी स्कूल,कॉलेजों को खोल दिया जाएगा. तब तक ऑनलाइन ही क्लासेस को जारी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details