छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स के लिए अच्छी खबर, छत्तीसगढ़ सरकार ने दिए विशेष योजना लॉन्च करने के संकेत - विशेष भत्ता

कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना लाने के संकेत दिए हैं. राज्य सरकार जल्द ही फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना लाएगी.

special plan for Corona Warriors
मंत्री रविंद्र चौबे

By

Published : Sep 18, 2020, 10:02 PM IST

रायपुर: कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना लाने के संकेत दिए हैं. योजना में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी शामिल जाएगा. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मी से लेकर तमाम ऐसे कर्मचारी जो कि कोरोना से जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही नई योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को विशेष भत्ता दिया जाएगा.

कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना

हालांकि छत्तीसगढ़ में जब कोरोना संकट की शुरुआत हुई थी, तभी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष भत्ता देने का एलान किया था. लेकिन एलान के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब जाकर एक बार फिर कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना लाई जा रही है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ही नहीं पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा.

केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर सुझाव लेना और देना कर दिया बंद: रविंद्र चौबे

फ्रंट लाइन वॉरियर्स के लिए अच्छी खबर

बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में एक लंबे समय से स्वास्थ्यकर्मी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि सरकार उन्हें प्रोत्साहित करें. वे लंबे समय से फील्ड पर हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. ये फ्रंड लाइन वॉरियर्स हैं. ऐसे में सरकार का ये फैसला वाकई उनके लिए अच्छी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details