रायपुर: कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना लाने के संकेत दिए हैं. योजना में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी शामिल जाएगा. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्यकर्मी पुलिसकर्मी से लेकर तमाम ऐसे कर्मचारी जो कि कोरोना से जंग में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही नई योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को विशेष भत्ता दिया जाएगा.
हालांकि छत्तीसगढ़ में जब कोरोना संकट की शुरुआत हुई थी, तभी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए विशेष भत्ता देने का एलान किया था. लेकिन एलान के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया. अब जाकर एक बार फिर कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वॉरियर्स के लिए विशेष योजना लाई जा रही है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ही नहीं पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा.