रायपुर: लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के कई छात्र भी देश के कई राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा में फंसे प्रदेश के कई छात्रों को राज्य वापस लाने के लिए बसें भेजी रही हैं. अब वहां फंसे छात्रों को जल्द ही छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है. विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा.