छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजस्थान में फंसे छात्रों को लाया जाएगा छत्तीसगढ़, CM ने दी जानकारी - Kawardha News Update

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी है.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Apr 24, 2020, 3:20 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के कई छात्र भी देश के कई राज्यों में फंसे हुए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के कोटा में फंसे प्रदेश के कई छात्रों को राज्य वापस लाने के लिए बसें भेजी रही हैं. अब वहां फंसे छात्रों को जल्द ही छत्तीसगढ़ लाया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि लॉकडाउन के कारण राजस्थान के कोटा में फंसे विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए बस भेजी जा रही है. विद्यार्थियों को जल्द छत्तीसगढ़ लाया जाएगा.

पहले से की जा रही थी कवायद

बता दें कि कुछ दिनों पहले से ही कोटा में फंसे छात्रों को छत्तीसगढ़ वापस लाने के लिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी थी. इसके लिए सभी जिलों से फंसे छात्रों की सूची मांगी गई थी, साथ ही छात्र के पालकों ने भी सरकार से बच्चों को वापस लाने के लिए मदद मांगी थी.

पढ़ें-EXCLUSIVE: चावल खाकर ही जिंदा नहीं रह सकते मजदूर, मदद करे सरकार-अजीत जोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details