छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: दक्षिण कोरिया की कोरोना टेस्ट किट पर 2 दिन की रोक - कोरोना वायरस का प्रभाव

दक्षिण कोरिया से मंगाए जा रहे कोरोना टेस्ट किट की पहली डिलीवरी के बाद शासन ने रोक लगाई है. 50 हजार किट अभी और आने हैं. फिलहाल किट की क्वॉलिटी चेक करने के लिए दो दिनों की रोक लगाई गई है.

Health Minister TS Singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Apr 28, 2020, 12:13 PM IST

रायपुर: दक्षिण कोरिया से मंगाए जा रहे कोरोना टेस्ट किट पर रोक लगाई गई है. दो दिनों पहले ही 25 हजार टेस्ट किट राजधानी पहुंचे थे. जिसके बाद शासन ने इस पर 2 दिन के लिए रोक लगाई है. सरकार एहतियातन ऐसा कर रही है, ताकि देखा जा सके कि टेस्ट किट ठीक हैं या नहीं.

कोरोना टेस्ट किट पर रोक

छत्तीसगढ़ में टेंडर प्रक्रिया के जरिए दक्षिण कोरिया की कंपनी से किट मंगाए गए. 2 दिन पहले पहली खेप के रूप में 25 हजार किट छत्तीसगढ़ को मिले. लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पर दो दिन के लिए रोक लगाई है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो किट आए हैं पहले उनकी जांच हो जाए. अगर सबकुछ सही रहा, तभी बाकी के किट मंगाए जाएंगे.

पढे़ं:जानिए प्रदेश के कैबिनट मंत्री लॉकडाउन में कैसे बिता रहे जीवन

ICMR की गाइडलाइन पर होगी टेस्टिंग

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हमने कंपनी पर केवल दो दिन के लिए रोक लगाई है. जांच के जरिए किट की क्वॉलिटी को परखा जाएगा. सबकुछ ठीक रहा, तो उसके बाद ही हम बाकी की डिलीवरी लेंगे. अगर किट में कोई दिक्कत आएगी, तो ऐसे में जनता के पैसे बर्बाद होने से बचेंगे. बता दें कि इसमें से ज्यादातर किट कटघोरा भेजे गए हैं. ICMR की लिखित में जो गाइडलाइन आई है, उसके हिसाब से टेस्टिंग किए जाने हैं.

75 हजार किट काटेंडर

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर जारी कर 75 हजार किट का ऑर्डर दिया था. 25000 किट प्रदेश में आ चुके हैं. बचे हुए 50 हजार किट के लिए सरकार ने रोक लगाई है. छत्तीसगढ़ के एक मात्र हॉटस्पॉट कटघोरा में इन किट के जरिए जांच होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details