छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को किया रिवाइज - छत्तीसगढ़ सरकार की नई पॉलिसी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ड करने की पॉलिसी को रिवाइज किया है. अब इसी आधार पर मरीजों भर्ती और डिस्चार्ज किए जाएंगे. सरकार का मानना है कि इससे चिकित्सा संसाधनों के बेहतर उपयोग हो सकेंगे.

Health Minister TS Singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 8, 2020, 4:30 AM IST

रायपुर:सरकार ने मरीजों को डिस्चार्ज करने की पॉलिसी को रिवाइज किया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'हम COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने रुख को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं, ICMR ने हमारे चिकित्सा संसाधनों के बेहतर उपयोग की योजना तैयार की है. इसके तहत मरीजों के भर्ती और डिस्चार्ज करने के लिए नियमों में फेरबदल किए गए हैं. इसके आधार पर अब जिन रोगियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है, उन्हें उनके लक्षणों के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा, जिन रोगियों को हल्के लक्षण हैं, उन्हें लक्षणों के आधार पर 10 दिनों के लिए सुविधाओं में रखा जाएगा और उन्हें 7 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जाएगी. इसके अलावा नए नियमों के आधार पर

पढ़ें: VIDEO: बिरगांव में खाकी की गुंडागर्दी, टीआई पर युवक को पीटने का आरोप

लगातार 3 दिनों तक बुखार न हो तो किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अलावा लगातार 3 दिनों से अधिक बुखार और अगर ऑक्सीजन पर बुखार जैसे गंभीर मुद्दों वाले रोगियों को छुट्टी इस आधार पर दी जाएगी कि उनके क्लिनीकल लक्षण सही हो, साथ ही अगर मरीज खुद से 3 दिनों तक 95 % ऑक्सीजन ले पा रहा है. इन क्षमताओं के आधार पर उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पहुंच गई है. कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1073 हो गया वहीं अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details