रायपुर:छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य के अधीक्षकों और तहसीलदारों की प्रमोशन लिस्ट जारी किया है. राज्य सरकार ने आठ तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर के पद में प्रमोट किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा ने यह आदेश जारी किया है. गौरेला पेंड्रा मरवाही के तहसीलदार शशिकुमार चौधरी को डिप्टी कलेक्टर बलरामपुर रामानुजगंज बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ शासन ने की आठ तहसीलदारों की पदोन्नति - अधीक्षकों और तहसीलदारों की प्रमोशन लिस्ट जारी
छत्तीसगढ़ शासन ने आठ तहसीलदारों की पदोन्नति किया है. आइये जानते हैं इन अधिकारियों की तैनाती कहां हुई है...
छत्तीसगढ़ शासन
यह भी पढ़ें:उद्योग मंत्री कवासी लखमा का विदेश दौरा, बाली में की उद्योगपतियों से चर्चा !
तहसीलदारों का प्रमोशन
- बिलासपुर के तहसीलदार रमेश कुमार मोर को डिप्टी कलेक्टर रायगढ़.
- बालोद जिले के तहसीलदार रामरतन प्रसाद दुबे को पदोन्नति, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया.
- मायानंद चंद्रा तहसीलदार मुंगेली को बस्तर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
- जगतराम सतरंज तहसीलदार रायगढ़ को पदोन्नति, सरगुजा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
- कोरबा के तहसीलदार सुरेश कुमार साहू को पदोन्नति, बालोद का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
- रामकुमार सोनकर तहसीलदार दुर्ग को पदोन्नति, बेमेतरा का डिप्टी कलेक्टर बनाया.
- मनोज कुमार खांडे तहसीलदार बिलासपुर को कोरबा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
Last Updated : Jun 22, 2022, 12:26 PM IST