रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में सिकल सेल बीमारी के बढ़ती समस्या को देखते हुए पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है. इसके तहत सरकार ने गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए योजना बनाई है. अनुवांशिक बीमारी होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को इस दायरे में रखा गया.
सिकल सेल बीमारी से लड़ने के लिए सरकार का पायलट प्रोजेक्ट - Genetic disease
छत्तीसगढ़ सरकार सिकल सेल जैसे अनुवांशिक बीमारी को रोकने के लिए प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत करेगी.
सिकल सेल बीमारी के खिलाफ पायलट प्रोजेक्ट
प्रदेश में करीब 25 लाख लोग सिकलसेल से पीड़ित हैं. राजधानी रायपुर सहित दुर्ग और बलौदाबाजार जिले से अभियान की शुरुआत की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट चुका है.