रायपुर: कई आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश - Posting of IAS officer
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कई IAS अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी है.
छत्तीसगढ़ मंत्रालय
रायपुर:राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए कई IAS अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी है. ए. कुलभूषण टोप्पो, सदस्य राजस्व मंडल, बिलासपुर को संचालक प्रशासन अकादमी बनाया गया है. अलरमेलमंगई डी को तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके बाकी प्रभार यथावत रखे गए हैं.
- उमेश कुमार अग्रवाल, गृहसचिव को इस प्रभार के साथ-साथ सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- धनंजय देवांगन कृषि सचिव को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा का सचिव बनाया गया है.
- नीलम नामदेव एक्का विशेष सचिव आवास, पर्यावरण को विशेष सचिव आदिम जाति और अनुसूचित जाति और संचालक विमानन बनाया गया है.
- हिमशिखर गुप्ता को संचालक प्रशासन अकादमी से मुक्त करते हुए एमडी मंडी बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अन्य प्रभार यथावत रहेंगे.
- भोसकर विलास संदिपान, संयुक्त सचिव वन और आवास, पर्यावरण एमडी सड़क विकास निगम, अतिरिक्त सचिव कृषि विभाग का काम भी दिया गया है.
- जीवन किशोर ध्रुव अपर कलेक्टर कबीरधाम को सचिव लोकसेवा आयोग बनाया गया है.
- पुष्पा साहू सचिव लोकसेवा आयोग को उपसचिव खनिज विभाग बनाते हुए पर्यटन संस्कृति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डी. राहुल वेंकट उपसचिव खनिज के प्रभार से मुक्त होंगे.
- कोरबा अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल को उपसचिव जीएडी बनाया गया है.
- प्रभात मलिक चिप्स के सीईओ को संचालक संस्थागत वित्त बनाया गया है और अतिरिक्त प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.